Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार की इस बेटी के सिर पर सजा मिसेज ब्यूटीफुल फिट का ताज, जानिए

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 16 Apr 2017 10:50 PM (IST)

    बिहार की बेटी तुहिना पांच हजार प्रतिभागियों को पछाड़ मिसेज इंडिया क्वीन के फाइनल राउंड में पहुंची। उसे उसके बेहतर प्रदर्शन के लिए मिसेज ब्यूटीफुल फिट का खिताब दिया गया।

    बिहार की इस बेटी के सिर पर सजा मिसेज ब्यूटीफुल फिट का ताज, जानिए

    मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। शहर की बेटी तुहिना मनेंद्र मिसेज इंडिया क्वीन का ताज पहनने से चंद कदम पीछे रह गई। हालांकि उसने मिसेज ब्यूटीफुल फिट का खिताब अपने नाम किया।

    तुहिना पांच हजार प्रतिभागियों को पछाड़ मिसेज इंडिया क्वीन के फाइनल राउंड में पहुंची थी। फाइनल राउंड के 22 प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को आइटीसी द्वारिका नगर में आयोजित फाइनल मुकाबले में तुहिना ने बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन, वह अंतिम तीन में अपना स्थान पक्का नहीं कर पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणाम जानने को देर रात तक शहरवासियों के साथ-साथ परिवार वालों की भी नजर तुहिना पर टिकी रही। ताज नहीं मिलने के बाद भी इस बात की खुशी है कि शहर की बेटी ने फाइनल में पहुंच कर परिवार, समाज एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया है।

    बेटी का ताज नहीं मिलने का मलाल पिता डॉ. प्रो. मनेंद्र कुमार को है लेकिन पांच हजार प्रतिभागियों में से फाइनल में पहुंचना भी चैंपियन बनने से कम नहीं, इसकी खुशी भी है।

    अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं तुहिना भले ही प्रतियोगिता के अंतिम तीन में तुहिना नहीं पहुंच पाई लेकिन अपने प्रदर्शन से वह संतुष्ट है। उसका कहना है कि उसने पूरी ईमानदारी एवं लगन से तैयारी की थी। फाइनल राउंड तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई लेकिन फाइनल राउंड काफी करीबी मुकाबले का था।

    तुहिना का परिवार मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के बेलाही नीलकंड रहने वाला है। लेकिन वह मुजफ्फरपुर में ही पली-बढ़ी है। बड़ी बहन एवं छोटे भाई के साथ रहकर तुहिना ने प्रभात तारा एवं शांति निकेतन स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की है। उसके बाद उसने कोलकाता से बीटेक की पढ़ाई की।

    यह भी पढ़ें: पैसे दुगना करने का लालच देकर ठग लिये 18 करोड़, जानिए

    जून 2015 में तुहिना की शादी रांची के पीयूष कुमार से हुई। शादी के अगले माह ही वह संयुक्त राज्य अमेरिका के केरोलिना शहर में रहने चली गई, जहां उसके पति आइटी इंजीनियर हैं। तुहिना ने अमेरिका में ही रहते हुए न सिर्फ अपने बलबूते तैयारी की बल्कि प्रतियोगिता में भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: बिहार: लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने मचाया तांडव, मजदूर की गोली मारकर हत्या