Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदेव बोले : नेपाल पर भी नोटबंदी का असर, यहां से भगाएंगे विदेशी कंपनियां

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 11:12 PM (IST)

    योगगुरु बाबा रामदेव ने वीरगंज के आदर्शनगर स्टेडियम में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के साथ शुभारंभ किया। पतंजलि योग पीठ ने वहां पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया है।

    रामदेव बोले : नेपाल पर भी नोटबंदी का असर, यहां से भगाएंगे विदेशी कंपनियां

    मुजफ्फरपुर [संजय कुमार उपाध्याय]। नेपाल पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यहां राजनीतिक स्थिरता जरूरी है। उन्होंने घोषणा की कि 'पतंजलि' ने नेपाल के वीरगंज में प्रथम चरण में उद्योग की स्थापना पर एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है। इससे पांच सालों में 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल से विदेशी कंपनियों को भगाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामदेव ने गुरुवार की सुबह करीब 5.15 बजे वीरगंज के आदर्शनगर स्टेडियम में पतंजलि योग पीठ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के साथ शुभारंभ किया।

    योग पूर्वी सभ्यता का अभिन्न अंगः भंडारी

    इस अवसर पर नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने कहा कि योग पूर्वी सभ्यता का अभिन्न अंग है। आज योग पूरी दुनिया की जरूरत है। नेपाल ही नहीं पूरे विश्व में इसके जरिए लोग निरोग हुए हैं। नेपाल ऋषि-मुनियों की साधना स्थली है। यहां प्रकृति ने अनुपम उपहार दिए हैं।

    रामदेव ने नेपाल की राष्ट्रपति को किया सम्मानित

    इसके पहले स्वामी रामदेव ने राष्ट्रपति को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही रूद्राक्ष की माला भेंट की। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि हिंदुस्तान से विदेशी कंपनियों की जड़ें उखड़ने लगी हैं। हिंदुस्तान में उनकी बेचैनी बढ़ गई है। अब उन्हें नेपाल से भगाना है। स्वदेशी को अपनाकर हमें स्वाभिमानी नागरिक बनना है। स्वाभिमानी नागरिक बनकर हमें स्वाभिमानी नेपाल का निर्माण करना है।

    उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हिमाल, पहाड़, तराई के नाम पर तलवार खींच बैठे हैं। हमें इन सारी चीजों से उपर उठकर काम करना होगा। हमें सदाचारी बनकर समृद्ध व स्वस्थ नेपाल की स्थापना करनी होगी।

    वीरगंज में करेंगे 10 हजार करोड़ का निवेश

    उन्होंने घोषणा की कि 'पतंजलि' ने नेपाल के वीरगंज में प्रथम चरण में उद्योग की स्थापना पर एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का निर्णय लिया है। इस चरण में एक हजार लोगों को यहां रोजगार मिलेगा। दूसरे चरण में निवेश बढ़़ेेगा और आगामी पांच साल में पांच से 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे। इससे नेपाल के 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। यहां से एक भी पैसा लेकर हिंदुस्तान नहीं जाएंगे।

    नेपाल से गहरा लगाव

    उन्होंने कहा कि हमें नेपाल से गहरा लगाव इस कारण से भी है, क्योंकि यह भूमि आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण की मातृभूमि है। नेपाल में स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। इसके लिए योजना बनाई है।

    वित्तमंत्री तक पहुंचाएंगे नोटबंदी की बात

    बाबा ने कहा कि भारत में नोटबंदी से तराई की मलाई पर भी असर पड़ा है। लेकिन, हम यह कतई नहीं चाहेंगे कि नेपाल के किसी भी वैसे व्यक्ति का धन तबाह हो जिसने खून-पसीने से कमाई की है। मैं भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली व केंद्र सरकार तक नेपाल के लोगों की बात पहुंचा दूंगा।

    कालाधन वालों में बौखलाहट

    भारत में नोटबंदी के खिलाफ उठाए जा रहेे सवाल पर कहा कि वैसे राजनीतिक दल हंगामा कर रहे हैं, जिन्होंने काले धन से अपना खजाना भर रखा है। अब वह कागज हो गया। इस कारण वे लोग बौखलाए हैं। आम आदमी देश की अर्थव्यवस्था में सुधार चाहता है। भारत में 25 से 50 फीसद तक व्यवसाय प्रभावित हुआ है। पतंजलि के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ा है। लेकिन, हम देश की अर्थव्यवस्था में सुधार चाहते हैं।