अंकल, नवरुणा को वापस ला दीजिए ना ..
जागरण प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर : अंकल प्लीज, नवरुणा को वापस ला दीजिए ना। वह सबकी आंखों का तारा है। उसे अपने बीच पाने की हमारी हसरत भरी आंखें अब आपकी ही ओर देख रहीं है। उपरोक्त बातें एडीजीपी व एडीएम को को कहते हुए कई छात्राएं रो पड़ीं। सेंट जेवियर्स सीनियर व जूनियर स्कूल के सातवीं व आठवीं कक्षा की छात्राओं ने मंगलवार को अपने दोस्त की सकुशल बरामदगी को लेकर शहर में शांतिपूर्ण ढंग सेजुलूस निकाला। सड़क पर उतरीं छात्राओं के हाथ में पोस्टर था। पोस्टर पर लिखा था- हम बच्चों की आवाज नवरुणा मिले हमें आज, अब ना आंसू बहाएंगे नवरुणा तुमको ढूंढकर लाएंगे, शहर की जनता करे पुकार बिटिया आए अपने द्वार, हमारी संवेदना आपके साथ, आओ ढूंढे उसे हम सब मिलकर साथ, इंतजार की घड़ी कब खत्म होगी, नवरुणा कब अपने घर होगी? इस तरह के स्लोगन के साथ छात्राओं ने अपनी मांग से शहर को भी अवगत कराया। खुदीराम बोस फुटबॉल खेल मैदान से निकला जुलूस समाहरणालय पहुंचा। यहां छात्राओं ने डीएम व एडीजीपी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मार्फत अधिकारियों से छात्रा की शीघ्र बरामदगी के लिए गुहार लगाई गई है। छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक भी जुलूस में शामिल थे। नवरुणा की मित्र संस्कृति ने बताया कि जिस प्रकार क्रूरता और निर्दयता पूर्वक उसका अपहरण असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया, उसे मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा कहा जा सकता है। उस मासूम पर क्या गुजर रहीं होगी यह सोचकर कलेजा दहल जाता है।
''नवरुणा स्कूल की टॉपर छात्रा है। मेधावी, अनुशासित व शांत विचार की थी। उसके खिलाफ कभी भी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। उसकी बड़ी बहन भी इसी स्कूल में पढ़ी है। ''
अमोद दत्ता
प्राचार्य
सेंट जेवियर्स सीनियर जूनियर स्कूल, गोशाला
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।