गुजरात से लौट रहे युवक को बेहोश कर लूटा
मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड की मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुंदरखौली गांव निवासी सुबोध पासवान को गुजरात
मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड की मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के सुंदरखौली गांव निवासी सुबोध पासवान को गुजरात से कमाकर घर लौटते समय शनिवार की रात नशाखुरानी गिरोह ने बेहोश कर उसका सारा सामान लूट लिया। वह देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा और एक बोलेरो भाड़ा कर घर के लिए चला। रास्ते में उसे गाड़ी पर सवार एक अन्य व्यक्ति ने कुछ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी हाल में उसे एनएच-77 के रामपुर हरि गांव के समीप सड़क किनारे फेंक कर अपराधी चलते बने। जानकारी मिलने पर जोंकी गांव के संजय कुमार किंकर ने अपनी गाड़ी से उसे घर पहुंचाया। नशखुरानी गिरोह ने युवक के पांच हजार रुपये और सारा सामान लूट लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।