Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्सौल से खुलने वाली ट्रेनों में तैनात होगी स्कॉट पार्टी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Apr 2014 01:00 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर, संस : मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर बीते दिनों हुए नक्सली हमले को देखते हुए रक्सौल से खुलने वाली ट्रेनों में स्कॉट पार्टियों को तैनात किया जाएगा। रक्सौल व सीतामढ़ी रेल थानाध्यक्ष को पुलिस बल नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। उक्त बातें सोमवार को रेल एसपी कार्यालय में अपराध समीक्षा की बैठक के बाद रेल एसपी विनोद कुमार ने संवाददाताओं से कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि रक्सौल से चलने वाली 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस, 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस, 14006 सद्भावना एक्सप्रेस, 13165 सीतामढ़ी कोलकाता एक्सप्रेस व 55502 सवारी ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए उक्त व्यवस्था की जा रही है। सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, समस्तीपुर, हाजीपुर, मोतिहारी, बेतिया, सोनपुर, छपरा, दरभंगा समेत अन्य रेल थानाध्यक्षों को स्कॉट पार्टी के पास अपराधियों के एलबम उपलब्ध कराने को कहा गया है। जवान यात्रियों को तस्वीर दिखाकर अपराधियों की पहचान करेंगे। चुनाव के मद्देनजर पुलिस बल को सतर्कता बरतने व लंबित कांडों का निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।