Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीत गए साल, मुंगेर को नहीं मिली एक्सप्रेस ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 07:07 PM (IST)

    मुंगेर। जमालपुर-बेगूसराय और जमालपुर खगड़िया रेलखंड पर सवारी गाड़ी परिचालन शुरू हुए ए

    Hero Image
    बीत गए साल, मुंगेर को नहीं मिली एक्सप्रेस ट्रेन

    मुंगेर। जमालपुर-बेगूसराय और जमालपुर खगड़िया रेलखंड पर सवारी गाड़ी परिचालन शुरू हुए एक वर्ष बीत गए हैं। एक वर्ष में कई बार रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने की घोषणा की गई। लेकिन, अभी तक ट्रेन की संख्या नहीं बढ़ाई जा सकी। मुंगेर- बेगूसराय और मुंगेर खगड़िया के बीच एक ही ट्रेन को घूमा घूमा कर चलाया जा रहा है। मात्र सात डिब्बे के ट्रेन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन में भीड़ के कारण अधिकांश यात्री गेट पर लटक कर यात्रा करने को विवश हैं। यही कारण है कि एक वर्ष में तीन लोगों की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हो चुकी है। वहीं, महिला डिब्बे में भी पांव रखने की जगह नहीं रहती है। महिला डिब्बा पर भी पुरुष यात्रियों का कब्जा रहता है। वहीं, जीआरपी मूकदर्शक बनी रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहते है रेल यात्री

    वाइलेग के कारण यदि गंगा पुल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है, तो क्या जमालपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली रूट से इस रेलखंड पर नई ट्रेनें नहीं चलाई जा सकती है। ट्रेन की संख्या नहीं बढ़ाए जाने के कारण हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुकेश कुमार , बेगूसराय

    - ट्रेन की संख्या नहीं बढ़ा कर रेलवे आम लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। लोग जान हथेली पर लेकर यात्रा करने को विवश हैं। इस रेलखंड पर अविलंब नई ट्रेन शुरू की जानी चाहिए।

    संतोष यादव, खगड़िया

    मुंगेर के विकास के लिए जरूरी है कि गंगा नदी पर बने रेल और सड़क पुल दोनों चालू हो। सड़क पुल अभी तक चालू नहीं हो पाया है। वहीं, रेल पुल पर भी मात्र एक ही सवारी गाड़ी को दौड़ाया जा रहा है।

    मु. नसर हमीदी ,छोटी बलिया

    31 मार्च को मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल पुल होकर रेल परिचालन के एक वर्ष पूरे होने पर सांसद वीणा देवी ने अविलंब नई नई ट्रेन चलाने की घोषणा की। लेकिन, अभी तक एक भी नई ट्रेन नहीं चलाई गई।

    मु.जफर खान मुंगेर

    - जब तक वाईलेग पुरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, अतिरिक्त ट्रेन नहीं चलाई जा सकेगी। बाकी रेल यात्रियों के सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है।

    - आदित्य कुमार साहु, स्टेशन अधीक्षक