Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनें फुल, परदेस जाना हुआ मुश्किल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 03:01 AM (IST)

    केएम राज, जमालपुर, मुंगेर। होली समाप्त होते ही बाहर काम करने वाले लोग महानगर की ओर लोग रुख करने लगे हैं।

    ट्रेनें फुल, परदेस जाना हुआ मुश्किल

    केएम राज, जमालपुर, मुंगेर। होली समाप्त होते ही बाहर काम करने वाले लोग महानगर की ओर लोग रुख करने लगे हैं। अपने-अपने काम पर लौटने के लिए लोग रवाना हो रहे हैं। पर्व के बाद लंबी दूरी तक जाने वाली तमाम गाड़ियां फुल है। ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं है। गाड़ियां फुल होने से मुश्किलें बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को जमालपुर स्टेशन के टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म पर काफी भीड़ रही। लोग जैसे तैसे ट्रेन में सवार होते दिखे। बिहार से बड़ी संख्या में लोग नौकरी, पढ़ाई या और किसी कारण से दूसरे प्रदेशों में रहते हैं। यही कारण है कि बाहर रहने वाले ऐसे लोग बड़ी संख्या में होली में घर आए थे। ऐसे में देश के बड़े शहरों की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। 14 मार्च से 26 मार्च तक तमाम ट्रेनों में वे¨टग और रिग्रेट के बोर्ड टंग चुके हैं। परदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोग रिजर्वेशन सेंटरों से लेकर बु¨कग करने वाले लोगों के यहां धक्के खा रहे हैं।

    बॉक्स

    विक्रमशिला व एलटीटी में लंबी वे¨टग

    जमालपुर। दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्स, गरीब रथ, मुंबई जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस में 15 से 30 मार्च तक लंबी वे¨टग है। स्लीपर से लेकर थ्री एसी तक की सीटें भर चुकी है। ऐसे में लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं। बिहार से बाहर जाने वाली सभी ट्रेनें हाऊसफुल हो गई हैं। एक-दो ट्रेनों में टिकट मिल रहा है तो प्रतीक्षा सूची लंबी होने के कारण सीट की उम्मीद लोग छोड़ चुके हैं। ट्रेनों में 22 मार्च तक नो रूम का बोर्ड लग चुका है।

    ---------

    बॉक्स :

    ट्रेनों के विलंब पर एक नजर

    - 14055 अप ब्रह्मापुत्र मेल 23 घंटे विलंब

    - 13133 अप सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब

    - 13071 अप हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस 1 घंटे विलंब

    - 13401 अप भागलपुर दानापुर इंटरसिटी 1 घंटे विलंब

    - 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 18 घंटे विलंब

    - 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस 1.30 घंटे विलंब

    - 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब

    - 12350 डाउन नई दिल्ली भागलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 3 घंटे विलंब