Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरसिटी में सीट को लेकर हाथापाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jun 2017 01:00 AM (IST)

    मुंगेर। भागलपुर के रास्ते साहेबगंज से चलकर दानापुर को जाने वाली 13235 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीट

    इंटरसिटी में सीट को लेकर हाथापाई

    मुंगेर। भागलपुर के रास्ते साहेबगंज से चलकर दानापुर को जाने वाली 13235 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीट को लेकर यात्रियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। यहां तक कि दो यात्रियों के बीच हुए हाथापाई की नौबत आ गई। इस कारण पूरे ट्रेन में बवाल होता रहा। लेकिन किसी ने भी मामले को शांत करने की जहमत नहीं उठाई। जमालपुर से ट्रेन खुलने के बाद कजरा तक बोगी में अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसके बाद यात्रियों के समझाने के बाद कहीं जाकर मामला शांत हो सका। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस जब सोमवार को भागलपुर से चलकर जमालपुर पहुंची तो ट्रेन में काफी भीड़ थी। जमालपुर से ट्रेन खुलने के बाद यात्री जेनरल कोच में बैठने को लेकर एक यात्री दूसरे यात्री से उलझ गया। देखते ही देखते दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई जो हाथापाई तक जा पहुंची। इसके बाद सफर कर रहे अन्य यात्रियों की पहल पर मामला शांत हो पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें