Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म, अब वाई लेग पर दौड़ेगी ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2016 01:01 AM (IST)

    मुंगेर। इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई। मंगलवार का दिन मुंगेर व जमालपुर वासियों के लिए यादगार बन गया। र

    मुंगेर। इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई। मंगलवार का दिन मुंगेर व जमालपुर वासियों के लिए यादगार बन गया। रेलवे की ओर से वाई लेग की ओर से होकर सवारी गाड़ी के परिचालन को लेकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। अब वाई लेग से होकर सवारी गाड़ी के परिचालन से पूर्व की सभी प्रक्रिया संपन्न हो गई है। परिचालन से पूर्व इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन ट्रायल रन भी पूरा कर लिया गया। इस मामले को लेकर रेलवे के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि लगभग 790 मीटर लंबे वाई लेग को इंजीनिय¨रग विभाग पूर्व में ही परिचालन विभाग को सौंप दिया था। इसके बाद 15 अगस्त को पहली बार झारखंड से कोयला लेकर आने वाली एक मालगाड़ी को वाई-लेग के रास्ते पूर्व रेलवे से मुंगेर रेल पुल होते हुए पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र में भेजा गया था। परंतु इस वाई लेग पर यात्री ट्रेन के परिचालन का मामला लंबित पड़ा हुआ था। एक किलोमीटर से भी कम लंबाई रहने के कारण इस वाई लेग का सीआरएस (कमीश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) निरीक्षण भी अपेक्षित नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    लोगों में थी उत्सुकता

    वाई लेग पर यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर क्षेत्र में जहां लोगों की उत्सुकता चरम पर थी। वही अनेकों भ्रांतियां भी बनी हुई थी। ऐसे में पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता निर्माण बीके गुप्ता ने बीते गुरुवार को वाई लेग का निरीक्षण किया था। उनके आदेश पर उप मुख्य अभियंता निर्माण ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ दिन रात एक कर बचे कार्य को पूरा किया। जिसके कारण महज चार दिनों के बाद इसे यात्री ट्रेनों के परिचालन का प्रमाण मिल सका।

    -------------------

    बॉक्स

    दनदनाती हुई गुजरी ट्रायल ट्रेन

    जमालपुर । रेल द्वारा वाई लेग पर यात्री ट्रेनों को चलाने का प्रमाण पत्र मिलते ही मंगलवार की संध्या मुंगेर की तरफ से खाली ट्रेन शाम 6.14बजे मुंगेर स्टेशन से वाई लेग के लिए चली। यह ट्रेन 6.30 बजे वाई लेग पर गाड़ी पहुंची। रतनपुर स्टेशन पर ट्रायल ट्रेन 6.45 बजे पहुंची। 7.40 बजे ट्रायल ट्रेन रतनपुर से खुली, जो वाई लेग होते हुए मुंगेर स्टेशन पहुंची। वाई लेग होकर आरयूबी 212 न की तरफ चलाया गया। इस ट्रायल ट्रेन में कुल 7 डिब्बे को ¨लक केबिन जमालपुर के स्टेशन मास्टर राजीव कुमार ने वाई लेग होकर पास कराया। इसके साथ सहयोगी राजीव रंजन भी मौजूद थे।

    --------------------

    कोट

    वाई लेग पर ट्रायल पूरी तरह सफल रहा। फिटनेस डीआरएम को भेज दिया गया है। जल्द ही वाई लेग पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनें चलेगी।

    जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य अभियंता।