Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरसिटी ठहराव को लेकर कल्याणपुर स्टेशन पर दिया गया एक दिवसीय धरना

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Jun 2014 01:00 AM (IST)

    बरियारपुर (मुंगेर), संवाद सूत्र : जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अवस्थित कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के 01 जुलाई से ठहराव रोकने के विरोध में रविवार को रेल यात्री सुविधा संघर्ष समिति कल्याणपुर के बैनर तले कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर धरना दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धरना में शामिल वक्ताओं ने कहा कि इंटरसिटी के ठहराव समाप्त करने के निर्णय के समाप्त होने तक दर्जनों गांवों के ग्रामीण शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इस स्टेशन पर इंटरसिटी ही एक मात्र एक्सप्रेस है। जिसका यहां ठहराव है, लेकिन रेल विभाग की मनमानी के कारण लोगों को इससे वंचित होना पड़ेगा। वक्ताओं का कहना था कि इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा। इस ट्रेन के ठहराव हटाने से पटना जाने में जहां परेशानी होगी, वहीं दिन में अन्य जगहों से विभिन्न ट्रेनों से पटना से उतरने वाले यात्री भी इस ट्रेन को पकड़ कर अपने घर आते हैं। ऐसे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि रेलवे सिर्फ यहां से यात्रा करने वाली यात्री के टिकट का ही लेखा-जोखा करती है, जबकि पटना से आने वाले यात्रियों की संख्या की गिनती नहीं रखती है। अगर रेल विभाग इस स्टेशन पर से ठहराव हटाने के निर्णय को वापस नहीं लेती है तो 22 एवं 23 जून को भूख हड़ताल तथा मांग पूरी होने तक 25 जून से स्टेशन पर रेल रोको अभियान चलाएगी। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ के एसआई सुभाषचंद्र यादव, एसआई केएस मुखर्जी, राजेश कुमार, जीआरपी, जिला पुलिस एवं आरपीएफ के जवान तैनात थे। धरना में समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सचिव कौशल किशोर सिंह, सह सचिव सुनील कुमार सोलंकी, जिप उपाध्यक्ष संजय सिंह, संरक्षक पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार सिंह, मुखिया अशोक मंडल, आशा देवी, मणिकांत शर्मा, मुन्नी देवी, मिथिलेश दूबे, अर्जुन मंडल, राजद नेता डॉ. देवकी नंदन सिंह, रामजी सिंह, चरित्र पासवान, दिवाकर सिंह, सुबोध कुमार साह, मदन साह सहित सैकड़ों लोग थे।

    -----------------

    जब आय हो कम तो कैसे रहेगा ठहराव

    बरियारपुर : रेलवे अधिक आय देने वाले स्टेशन पर जब एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं देती है, तो कम आय वाले स्टेशन पर कैसे ठहराव होगा। कल्याणपुर स्टेशन पर पिछले पांच महीनों में हुई आय ही इस स्टेशन पर से ठहराव समाप्त होने का कारण माना जा रहा है। जबकि आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण इस स्टेशन से यात्रा करते हैं। रेलवे सूत्रों की मानें तो रेल वैसे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव देती है, जहां हर महीने 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो, लेकिन इस स्टेशन की आय 15 प्रतिशत बढ़ने के बजाय दस प्रतिशत घटती है। इस स्टेशन पर 2014 में जनवरी में 23600, फरवरी में 14,135, मार्च में 33085, अप्रैल में 18475, मई में 41425 रुपये टिकट की बिक्री हुई। जबकि जून माह में दो जून को 2545, तीन जून को 1300, चार जून को 2075, पांच जून को 2110, सात जून को 1670 तथा दस जून को 1175 रुपये के टिकट की बिक्री हुई। रेलवे के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ठहराव हटाने का निर्णय केंद्रीय स्तर पर लिया गया है।

    जबकि बरियारपुर स्टेशन की आय प्रतिदिन एक लाख रुपये से अधिक है, लेकिन कई मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है तो छोटे स्टेशनों की बात करना बेकार है।