Move to Jagran APP

बाढ़ पीड़ितों की मदद में जान की बाजी लगा दी

मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान दस दिनों तक राहत शिविर कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Aug 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sun, 27 Aug 2017 03:00 AM (IST)
बाढ़ पीड़ितों की मदद में जान की बाजी लगा दी
बाढ़ पीड़ितों की मदद में जान की बाजी लगा दी

मधुबनी। मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान दस दिनों तक राहत शिविर कैंप लगाया। इस दौरान यूनियन ने 40 से अधिक गांवों में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाने के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था कर गांवों में पहुंचाया। साथ ही हर रोज दो हजार से अधिक लोगों के लिए कच्चा व पक्का खाना का पाकेट तैयार कर बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया। जबकि रात को बच्चों के लिए दूध का प्रबंध कर भेजवाया गया। बिजली रहित कई गांवों में टार्च का वितरण किया गया।

loksabha election banner

राहत शिविर में एमएसयू के कार्यकर्ताओं ने दिन व रात परिश्रम कर जो जज्बा दिखाया है वह चर्चा का विषय बना हुआ है। अब एमएसयू के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप व ब्ली¨चग पाउडर छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने भी एमएसयू के कार्यो की सराहना की है। एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता विदेश्वर नाथ विकास, प्रखंड अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी रंधीर झा ने बताया कि एमएसयू द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच गांवों में पहुंचकर व्यापक स्तर पर कच्चा व पक्का भोजन एवं पीने के लिए पानी पहुंचाया गया।

अनुमंडल के हथियरबा, सोइली, रानीपुर, मेघवन, नवगाछी, बररी, माधोपुर, धनूषी, भंगीडीह, ब्रहमटोला, समदा, पाली गोट, पाली उतर, सोहरौल, करहारा, बिशेलडूगामा, चानपुरा, सिमरकोण, चानपुरा ¨रग बांध, रामनगर, नाजिरपुर, रघौली, सुन्दरपुर टोला, पोखड़¨भडा, रथौस, चरौत, छूलकाढ़ा, भगवतीपुर, अगई, पोखरौनी, गुलड़िया टोल सहित 40 से अधिक गांवों में राहत सामग्री बांटने का काम किया है। जबकि बाढ़ के समय मिट्टी तेल व मोमबत्ती व बिजली नही रहने से वंचित पीड़ितों के बीच टार्च का भी वितरण किया।

एमएसयू द्वारा बाढ़ पीड़ितों के सहायता के लिये मोबाइल नंबर जारी किया गया था जहां पीड़ितों के द्वारा फोन करने पर अलग अलग गांवों में खाना पहुंचाया गया। एसडीएम मुकेश रंजन ने एमएसयू द्वारा अनुमंडल प्रक्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच चलाए गए राहत शिविर की सराहना करते हुए कार्यालय में पहुंचकर एमएसयू के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। एमएसयू के राहत शिविर में प्रशासन के साथ-साथ मधुबनी के व्यवसायी संघ का भी सराहनीय योगदान रहा। एमएसयू के राहत शिविर में प्रखंड सचिव मिन्टन चंचल, प्रखंड प्रवक्ता विकाश कृष्णा, कोषाध्यक्ष मुरारी झा, उपसचिव राजीव यादव, मधुबनी नगर अध्यक्ष विजय घनश्याम, राजा चौधरी, त्रिलोक झा, अभय झा, रूद्रेश झा, रूपेश कुमार, सोनू, रोहित कुमार झा, चंद्रशेखर कुमार, नीतीश काश्यप, नीरज मिश्रा, शंकर कुमार, विजय कुमार, गोविन्द कुमार, सोनू पाठक, राधारमण साह, अनिल साफी, राजन झा, अंश, आनंद झा, रोहित मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.