इंडो- नेपाल सीमा पर तस्करी का सामान जब्त
मधुबनी। स्थानीय राज परिसर स्थित सशस्त्र सीमा बल की 35वीं बटालियन के कार्य क्षेत्र के अधीन लौकहा एवं
मधुबनी। स्थानीय राज परिसर स्थित सशस्त्र सीमा बल की 35वीं बटालियन के कार्य क्षेत्र के अधीन लौकहा एवं महुलिया बीओपी पर तैनात जवानों ने गुरुवार को भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्ती के दौरान 3 नेपाली तस्करों को खदेड़ कर तकरीबन 60 हजार मूल्य की दवा एवं 60 हजार के कॉस्मेटिक सामग्री जब्त कर लिए तथा दो साइकिलों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। उक्त खुलासा एसएसबी की 35वीं वाहिनी के सेनानायक राकेश कुमार तिवारी ने बुधवार को स्थानीय राजपरिसर स्थित बटालियन मुख्यालय में किया।
35वीं बटालियन के कमान्डेंट राकेश कुमार तिवारी ने उक्त बरामदगी का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि बटालियन के कार्य क्षेत्र अंतर्गत लौकहा बीओपी पर पिलर सं. 246 के पास मौजूद जवानों ने गश्त के दौरान तीन तस्करों को थैले के साथ सीमा पार करते हुए देखा। जवानों द्वारा तस्करों को खदेड़े जाने पर तीनों तस्कर थैला छोड़ कर सीमा पार भाग खड़े हुए। तस्करों द्वारा छोड़े गए थैले में भारी मात्रा में दवाइयां पाई गई है। जिसे जब्त कर लिया गया है। श्री तिवारी के अनुसार उक्त बरामदगी लौकहा बीओपी पर तैनात एएसआई जीडी सुभाष चंद, कांस्टेबल मुरुगन एसए अल्ताफ हुसैन, सुन्दर ¨सह व बाउब्रडे की टीम ने पीलर सं. 246 के पास की है। वहीँ दूसरी ओर महुलिया बीओपी पर गुरुवार को मौजूद एसएसबी के एसी विनायक व सीटी जीडी मंतोष कुमार के नेतृत्व में स्पेशल पेट्रोल पार्टी ने पिलर सं. 257/23 के नजदीक एक साइकिल पर दो एवं दूसरी साइकिल पर एक नेपाली तस्कर सामान सहित सीमा पार कर रहा था। जवानों द्वारा पीछा किए जाने पर सामन छोड़ कर एक तस्कर सीमा पार भागने में सफल रहा। जबकि दो नेपाली तस्करों को एसएसबी जवानों ने दबोच लिया। गिरफ्तार तस्करों में नेपाल के सिरहा जिले के ओरही गांव के शिवनारायण एवं विनोद कुमार यादव शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।