Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लघु उद्योग से रोजगार के अवसर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Feb 2015 07:32 PM (IST)

    बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : नारायण रेडिमेड गॉरमेंट्स निर्माण कंपनी रानीपुर का उद्घाटन बिहार प्रदेश भाज

    बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : नारायण रेडिमेड गॉरमेंट्स निर्माण कंपनी रानीपुर का उद्घाटन बिहार प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक विनोद नारायण झा एवं एसडीएम राजेश मीणा एवं आस्था विकास ट्रस्ट के निदेशक डा. पीआर सुलतानिया ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री झा ने कहा कि गावों में उद्योग लगने से पलायन रोकने में हम सफल होंगे व लोगों को रोजगार मिलेगा। समाज में महिला स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे कार्य सराहनीय है। जिस काम के लिए लोग महानगर की ओर पलायन करते हैं उन्हें गाव में रोजगार मिले तो बहुत खुशी होगी। नारायण रेडिमेड गॉरमेंटस निर्माण कंपनी से रोजगार के दिशा में यहां के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। महिलाओं को सिलाई, कटाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में एसडीएम श्री मीणा ने कहा कि गावों में छोटे-बड़े उद्योग के स्थापना होने से रोजगार के क्षेत्र में यहा के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आस्था विकास ट्रस्ट के निदेशक डा. पीआर सुलतानिया ने कहा कि गावों में उद्योग की स्थापना होने से विकास की मार्ग प्रसस्त होगा। रोजगार मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने लोगों से गाव एवं कस्बों में नशामुक्ति अभियान चलाकर कैंसर रोग की तरह फैल रहे कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फेंकने तथा अपने-अपने परिसर को स्वच्छ एवं साफ-सफाई रखने की अपील की। इस अवसर पर चंद्र नारायण झा, अमोल झा, कर्मशील झा, सियाशरण झा, प्रेम नारायण झा, पुरूषोतम झा, ताराकात झा सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें