Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'निरहुआ हिन्दुस्तानी' के प्रमोशन को पहुंची टीम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jun 2014 07:39 PM (IST)

    मधुबनी, संस: शहर के शंकर टाकीज में निरहुआ की 50वीं फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' का प्रमोशन शो आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित समारोह को निर्माता प्रवेश लाल यादव व राहुल खान ने संबोधित किया। मौके पर दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने दर्शकों से सीधा संवाद स्थापित किया व फिल्म के गाने एवं डायलाग दर्शकों को सुनाए। निरहुआ ने कहा कि यह मेरी 50वीं फिल्म है और इस अवसर पर मैंने एक पारिवारिक फिल्म दर्शकों के सामने पेश की है। इसमें अश्लीलता को दरकिनार किया गया है। फिल्म के माध्यम से भोजपुरी सभ्यता, संस्कृति को दिखाया गया है। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले बनी निर्माता प्रवेश लाल यादव ने राहुल खान की इस फिल्म के निर्देशन की कमान सतीश जैन ने संभाली है। फिल्म को पूरे बिहार में शानदार ओपनिंग मिली है। फिल्म में नायिका अम्रपाली दूबे हैं। इस मौके पर शंकर टाकीज के मालिक केशव बुबना ने पाग-दोपटा से सभी अतिथियों का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें