रेल डाकाकांड में दो गिरफ्तार
बिस्फी (मधुबनी), संस : विगत 5 अप्रैल को मरवा रेलवे गुमटी के पास ट्रेन में की गई डकैती का उद्भेदन कर लेने का दावा जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने किया है। दरभंगा जीआरपी टीम ने इस कांड में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से यात्रियों से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार लोगों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय परिसर में बने आवास से गौरव कुमार मंडल उर्फ बंटी मंडल को दबोचा गया। वहीं से पूछताछ के बाद पुलिस ने रघौली निवासी देवेन्द्र मंडल का पुत्र सुनील कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गत 5 अप्रैल को यह डकैती रात के 10.45 बजे रक्सौल हावड़ा 13044 एक्सप्रेस में की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।