Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलखंड पर थम गई ट्रेनों की रफ्तार, हलकान रहे रेल यात्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Oct 2017 07:43 PM (IST)

    लखीसराय। किऊल रेलवे स्टेशन स्थित मध्य केबिन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटों ने पैनल रूम को जलाकर

    रेलखंड पर थम गई ट्रेनों की रफ्तार, हलकान रहे रेल यात्री

    लखीसराय। किऊल रेलवे स्टेशन स्थित मध्य केबिन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग की लपटों ने पैनल रूम को जलाकर राख कर दिया। इससे ट्रेनों की रफ्तार पूरी तरह थम सी गई। शनिवार दिनभर तकनीकी दल की कड़ी मेहनत के बाद भी केबिन में लगे पैनल को शाम तक ठीक नहीं किया जा सका। इस घटना का सीधा असर रेल परिचालन पर पड़ा। किऊल के रास्ते जाने वाली सभी रूटों पर ट्रेनों को बं¨चग कर परिचालन किया गया। इस कारण ट्रेन जहां-तहां स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही। रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के घंटों रुके रहने और स्टेशन पर पानी का समुचित इंतजाम नहीं रहने के कारण यात्री हलकान रहे। दूर के यात्री किसी तरह बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाई। लेकिन नाश्ते को लेकर परेशान रहे। उधर ट्रैक जाम रहने के कारण 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस ट्रेन को रद कर दिया गया। पटना से हावड़ा जाने वाली 2024 डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह करीब दो घंटा विलंब से लखीसराय पहुंची। ट्रेन लेट रहने के कारण लखीसराय स्टेशन स्थित आरक्षण टिकट काउंटर काफी विलंब से खुला। इस काउंटर के कर्मी रोज ट्रेन से आते-जाते हैं लेकिन शनिवार को वह करीब 10 बजे तक नहीं पहुंचे थे। आरक्षण टिकट के लिए यात्री घंटों काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। 14004 डाउन आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन, 13242 डाउन राजेंद्रनगर-बांका एक्सप्रेस, डाउन फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन दो-दो घंटे से अधिक समय तक मनकठा स्टेशन पर खड़ी रही। 13420 डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन रामपुर डुमरा स्टेशन पर एक घंटा 20 मिनट, बड़हिया स्टेशन पार्क घंटा 40 मिनट, मनकठा स्टेशन पर ढाई घंटा से अधिक समय तक खड़ी रही। 63572 डाउन मोकामा बैद्यनाथ धाम पैसेंजर ट्रेन रामपुर डुमरा स्टेशन पर पांच घंटा से अधिक समय तक रुकी रही। इस ट्रेन से देवघर जाने वाले यात्रियों ने अपनी यात्रा रद कर दी। 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटा विलंब से चली। इसके अलावा किऊल से जमालपुर और किऊल से गया कि ओर जाने वाली ट्रेनें भी केबिन के पैनल खराबी के कारण विलंब से चली। किऊल स्टेशन कंट्रोल द्वारा बारी-बारी से एक-एक कर ट्रेनों को निकाला गया। लखीसराय और किऊल स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ दिनभर लगी रही। पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेनों का हाल जानने के लिए यात्री परेशान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें