बंदियों को छुड़ाने के लिए लोगों ने एसपी को घेरा
जिले के कानीमोह जंगली इलाके से शुक्रवार रात गिरफ्तार किए गए कथित तीन नक्सलियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों लोगों ने एसपी को घेर लिया।
लखीसराय। जिले के कानीमोह जंगली इलाके से शुक्रवार रात गिरफ्तार किए गए कथित तीन नक्सलियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों लोगों ने एसपी को घेर लिया। शनिवार दोपहर सैकड़ों आदिवासी एसपी कार्यालय पहुंच गए और धरना दे दिया। सभी प्रदर्शनकारियों के हाथ में तीर, धनुष और हंसिया था। जैसे-तैसे एसपी को पिछले गेट से निकाला गया। कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।