Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधिक सहायता केन्द्र : मिलेगी मुफ्त कानूनी सलाह व सहायता

    By Edited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2015 01:09 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : आम समस्या से परेशान लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता देने के लिए बिहार

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : आम समस्या से परेशान लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह एवं सहायता देने के लिए बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सहायता केन्द्र खोला जा रहा है। इसकी शुरूआत सदर अस्पताल से हो गई है। केन्द्र में प्राधिकार द्वारा पारा लीगल वोलेंटियर की तैनाती की जा रही है। ये शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्या को सुनकर उसके निदान के लिए पहल करेंगे। लखीसराय मंडल कारा में विधिक सहायता केन्द्र खोलने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। वहीं पंचायतों में केन्द्र खोलने के लिए प्राधिकार द्वारा जिला प्रशासन को जगह मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। प्रारंभिक दौर में जिले के 16 पंचायतों में केन्द्र खोलने की योजना है। इसके माध्यम से कि गांव स्तर पर लोगों को होने वाली कानूनी असुविधा को दूर किया जाएगा प्रथम चरण में सदर अस्पताल, मंडल कारा एवं चयनित पंचायतों में केन्द्र खोले जाने के बाद जिले के सभी थानों में लोगों की सहायता के लिए विधिक सहायता केन्द्र खोले जाने की योजना है। प्राधिकार के द्वारा इसके लिए पहल की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्द्र के कार्य करने की प्रक्रिया

    प्राधिकार के तत्वावधान में खोले जाने वाले केन्द्र में लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर उसे रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। केन्द्र में कार्यरत पारा लीगल वोलेंटियर के द्वारा समस्या का निदान करने की पहल की जाएगी। समस्या का निदान नहीं होने पर शिकायतकर्ता के आवेदन को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पास भेज दिया जाएगा। जहां से प्राधिकार के अध्यक्ष द्वारा दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया की जाएगी। केन्द्र के खुलने से लोगों को सरकारी कार्यालय में कार्य कराने या किसी प्रकार की समस्या के निदान में सहयोग मिलेगा।

    सहायता केन्द्र से मिलेगी सहायता

    - मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान करना

    - बच्चों की गुमशुदगी में सहयोग

    - विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    - आपराधिक मामलों के प्राथमिकी दर्ज करने में सहयोग

    - पीडितों को मुआवजा दिलाने में सहयोग प्रदान करना

    - सरकारी कार्य में असुविधा होने पर मदद करना

    - संबंधित विभाग से मिलने वाली शिकायतों के निपटरा में सहयोग दिलाना

    - स्वास्थ, न्यायपालिका, पुलिस विभाग से परेशानी एवं प्रमाण पत्र बनाने में सहायता

    प्रखंड के पंचायतों में खुलेगा केन्द्र

    बड़हिया - 05

    पिपरिया - 01

    सूर्यगढ़ा - 05

    चानन - 01

    लखीसराय - 03

    रामगढ़ चौक-01