Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदल गया है देश का राजनीतिक माहौल, अब बिहार में भी खिलेगा कमल: शाहनवाज

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 15 Mar 2017 08:29 PM (IST)

    भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश का राजनीतिक माहौल बदल रहा है। यूपी और उत्तराखंड की जीत ने इसके संकेत दे दिये हैं। अब बिहार में भी कमल खिलेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदल गया है देश का राजनीतिक माहौल, अब बिहार में भी खिलेगा कमल: शाहनवाज

    किशनगंज [जेएनएन]। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत ने देश का राजनीतिक माहौल बदल दिया है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा चार-एक से आगे रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चुनावों में जिन नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की थी, जनता ने उनकी आवाज ही दबा दी। विपक्षी दलों ने जात-पात और नोटबंदी को चुनावी मुद्दा बनाया जबकि जनता ने विकास के मुद्दे पर मतदान किया। अब बिहार में कमल खिलने का समय आ गया है। 

    यह भी पढ़ें:  गोवा में कांग्रेस की नहीं बनी सरकार, कांग्रेस और लालू ने ये कहा

    शाहनवाज हुसैन मंगलवार को कैल्टैक्स चौक स्थित चंचल पैलेस में बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 24 बार चुनाव हार चुकी है। जात-पात की राजनीति करने वाली सपा, बसपा और कांग्रेस को जनता की विकासशील सोच का एहसास हो गया है। ऐसे माहौल में अगर बिहार में विधानसभा चुनाव हो जाए तो यहां भी कमल ही खिलेगा। वैसे भी बिहार में जो शुद्ध हवा आ रही है, वह झारखंड और उत्तर प्रदेश के कमल को स्पर्श करके ही आती है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि न्यू इंडिया कान्सेप्ट से देश के सभी लोगों का विकास करना है। इस दिशा में उज्जवला योजना और जनधन खाता गरीब तबके के लोगों के जीवन में मील का पत्थर साबित हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: पांच राज्यों के नतीजों के बाद बिहार महागठबंधन में बढ़ती जा रही मुश्किलें