हाईवे जाम कर छात्रों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
...और पढ़ें

फोटो 15 केएसएन 44, 45, 46, 61, 47, 59
कैप्शन= एबीवीपी का बैनर लिए प्रदर्शन करते छात्र, छात्रों को समझाते डीईओ हाशमी, एनएच पर बैठे छात्र, विरोध करती छात्राएं, लगी वाहनों की कतार व नेशनल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य।
= छात्रों ने नीतीश सरकार व शिक्षा विभाग के विरोध में लगाए नारे
= जाम से एनएच 31 पर लगभग तीन किमी तक लगी वाहनों की कतार
= कोचिंग चलाने वाले बरगलाते हैं छात्रों को : कांता प्रसाद
= सभी छात्रों की अधिक से अधिक स्कूलों में हो उपस्थित : डीईओ
काप्र. किशनगंज : स्कूलों में 75 फीसद उपस्थित से कम वाले छात्रों को साइकिल योजना का लाभ नहीं मिलने से गुस्साए नेशनल स्कूल और इंटर हाई स्कूल के वर्ग नौ के छात्रों ने मंगलवार को जुलूस निकाला, सरकार विरोधी नारे लगाए, सड़क और एनएच 31 जाम कर टायर जलाया।
जानकारी के अनुसार नेशनल स्कूल और इंटर हाई स्कूल के छात्रों के बीच मंगलवार को साइकिल योजना की राशि बांटी जा रही थी। जिसमें 75 फीसद से कम अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया था। योजना के लाभ से वंचित होने पर दोनों स्कूलों के वर्ग नौ के छात्र आक्रोशित हो गए और स्कूल से बाहर निकल कर प्रदर्शन करने लगे। दोनो स्कूलों के छात्रों ने पहले नेशनल स्कूल के सामने सुभाषपल्ली और डे मार्केट के बीच सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद भी छात्रों का रोष कम नहीं हुआ। सभी छात्र जुलूस लेकर गरीमान मोहल्ला, डे मार्केट, बस स्टैंड ओवरब्रिज होते हुए एनएच 31 को जाम कर दिया। इस दौरान सभी छात्र नीतीश कुमार और सरकार विरोधी नारे लगाते रहे। छात्रों द्वारा जाम लगाने से एनएच 31 पर दोनों ओर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। जिससे लगभग तीन किमी तक वाहनों की कतार लग गई। छात्र इतने आक्रोश में थे कि वह थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और सीओ उदय कृष्ण यादव के समझाने पर भी नहीं माने। डीईओ एजाज शोएब हाशमी ने भी काफी देर तक बच्चों को समझाया और विभागीय आदेश तथा छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले सरकार की मंशा को भी बताया। इसके बाद छात्रों ने अपनी समस्याओं को लिखित रुप से डीईओ को दिया और उनसे हस्ताक्षर की छाया प्रति लेने के दो घंटे बाद जाम हटाया।
जाम लगाने वालों में महफूज रजा, नेयाज आलम, सरवर आलम, रोहन कुमार, इबरार आलम, सुलेमान खान, मेहताब आलम व इजाउल हक सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।
---------------
75 फीसद उपस्थित होना अनिवार्य :कांता प्रसाद
किशनगंज : शिक्षा विभाग से आए आदेश जिसमें सभी विद्यार्थियों की शिक्षण कार्य के दौरान 75 फीसद उपस्थित होना अनिवार्य है। आदेश में 75 फीसद से कम उपस्थिति वाले छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस बात की जानकारी नेशनल हाई स्कूल के प्रधानाचार्य कांता प्रसाद ने देते हुए कहा कि पूर्व में भी सभी छात्रों को बता दिया गया था तथा इसके लिए सभी से लिखित रुप से भी ले लिया गया था। इसके बाद भी छात्र नियमित स्कूल नहीं आते थे। बच्चों के नहीं आने पर उन्होंने बताया कि इसमें निजी कोचिंग करने वाले शिक्षकों द्वारा बच्चों को बरगलाया जाता कि स्कूल नहीं जाने पर कुछ नहीं होगा। शिक्षक लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं। स्कूल के समय में वह निजी कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
----------------
छात्रों ने लगाए आरोप
किशनगंज : जाम लगाने वाले कुछ छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री हाशमी को बताया कि जिले के कई स्कूलों के शिक्षक कोचिंग पढ़ने के लिए लोगों पर उनसे टयूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाते हैं और नहीं पढ़ने वाले छात्रों को फेल करने की धमकी देते हैं।
---------------
सरकार की मंशा, सभी को शिक्षा मिले : डीईओ
किशनगंज : नीतीश सरकार की मंशा है कि सभी छात्रों को उचित शिक्षा मिले। इसके लिए 75 फीसद उपस्थित सभी स्कूलों में अनिवार्य की गई थी। इसके लिए सभी विद्यालय, स्कूल और कालेज में नोटिस के द्वारा तथा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित किया जा चुका है। जिले में शिक्षकों की कमी होने की बात को स्वीकार करते हुए श्री हाशमी ने कहा कि वह स्वयं देखेंगे कि इन बच्चों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं हो।
-----------------
समर्थन में आया अभाविप
किशनगंज : एनएच 31 को जाम कर रहे वर्ग नौ के छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी उतर आए। उन लोगों ने बैनर के साथ सरकार विरोधी नारे लगाए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।