Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 May 2014 10:06 PM (IST)

    संवाद सूत्र, मानसी(खगड़िया): गुरुवार को ट्रेन संख्या 15713 अप कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन चैधा हाल्ट के समीप फेल हो गया। ट्रेन एक घंटे तक उक्त हाल्ट पर खड़ी रही। इस दौरान चिलचिलाती धूप में यात्रियों को काफी भारी परेशानी का सामना करना पडा। ट्रेन से उतरकर यात्री इंजन कब ठीक होगा, चालक से जानकारी लेते रहे। मालूम हो कि महेशखूंट स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद हॉल्ट के आसपास इंजन का पावर काम करना बंद कर दिया। इस तरह ट्रेन चैधा के समीप ठहर गई। ट्रेन चालक डीएन शर्मा तथा सहायक अंजनी कुमार ने बताया कि सुबह 8.40 बजे चैधा हाल्ट के पास इंजन खराब हो गया। जैसे ही इंजन में खराबी आई, इसकी सूचना सोनपुर मंडल को दी गई। इंजन को ठीक करने का प्रयास किया गया,लेकिन तकनीकी खराबी होने के कारण सफलता नहीं मिली। एएसएम अशोक कुमार ने बताया कि दूसरे इंजन आने पर डिब्बे के पीछे लगे इंजन को आगे फेल इंजन में जोड़कर 10.35 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। इंजन की खराबी से 5646 अप दादर गोहाटी एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे तक महेशखूंट स्टेशन पर खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें