Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल ओवरब्रिज के नक्शे में आंशिक संशोधन से बाजार में प्रसन्नता

    By Edited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2013 07:49 PM (IST)

    खगड़िया, नगर संवाददाता : स्थानीय अवध कांपलेक्स में बुधवार को नगर बचाओ संघर्ष समिति की एक अत्यावश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता कमल कुमार गुप्ता ने की। बैठक में रेल ओवर ब्रिज की आंशिक संशोधन की स्वीकृति दिलाने को लेकर उद्योग व आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा, जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सिंह को साधुवाद दिया गया। मौके पर अधिवक्ता प्रकाश चंद्र साहा ने कहा कि आरओबी पुल खगड़िया वासी के लिए आवश्यकता थी। लेकिन पुल निर्माण के लिए नक्शा आया तो यहां के लोग आश्चर्यचकित रह गए। कहा कि स्वीकृत नक्शे से बहुत सारे दुकानदार सहित वाशिन्दे प्रभावित हो रहे थे। साथ ही पंचमुखी हनुमान मंदिर, चैती दुर्गा पूजा, भव्य आकर्षक मेला व देशरत्‍‌न डा. राजेन्द्र प्रसाद का एक मात्र स्मारक इससे प्रभावित हो रहा था। उन्होंने कहा कि उद्योग व आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुशवाहा के अथक प्रयास से ही नक्शा में परिवर्तन हो पाया है। अब बेंजामिन चौक के बदले सिविल सर्जन आवास के समीप से पुल का निर्माण होगा। इससे स्मारक व देवी-देवता का मंदिर भी बच जाएगा और बाजार का कोई मकान भी प्रभावित नहीं होगा। वहीं अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता कमल कुमार गुप्ता ने कहा कि रेल ओवरब्रिज के नक्शे में संशोधन को लेकर तत्कालीन रेल मंत्री बीके वंसल, कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा भी सहयोग किया गया। बताते चलें कि नगर बचाओ संघर्ष समिति के लोग बाद में हाईकोर्ट का शरण भी लिए थे। लेकिन उसमें भी सकारात्मक रिजल्ट नहीं आया था। बाद में मंत्री रेणु कुशवाहा ने लगन के साथ पहल की और उनके प्रयास से रेलवे के गाइड लाइन के अनुसार अधिकारियों ने 5.87 भी न्यूनतम मापदंड के अनुसार पटना के चिड़ैयाटाल पुल व चुकती ढाला पर बने पुल जैसा पर प्रस्तावित दिया गया। पूर्व में इसे 7.5 मीटर प्रस्तावित था। मौके पर विमल कुमार, वकील यादव, अमित दिग्विजय पाल, वरूण कुमार यादव, सुबोध कुमार जयसवाल, राकेश पासवान शास्त्री, आशीष कुमार, बंटी कुमार, राजकुमार जैन, राजकुमार जायसवाल, मोहन सिंह, भूषण कुमार, निर्धन यादव, कुणाल मोटी, उज्जवल कुमार, रविन्द्र प्रसाद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रेल ओवरब्रिज के आंशिक संशोधन होने से शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक की सुंदरता बरकरार रहेगी। वक्ताओं ने मंत्री रेणु कुशवाहा सहित आमजनों द्वारा संघर्ष में साथ देने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर