राशि खर्च करने में भी पिछड़ रहा शिक्षा परियोजना
खगड़िया,अपराध संवाददाता: बजट 81 करोड़ रूपये का और पांच महीना में खर्च हुआ मात्र 18 प्रतिशत। खगड़िया के बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों का यह हाल है। हालांकि, सितंबर महीना में शिक्षकों के वेतनादि निकासी को लेकर अच्छी उपलब्धि के आसार दिख रहे हैं। परियोजना के कर्मी इसी उम्मीद को सितंबर महीना में भुनाने को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि, इस वित्तीय वर्ष में एक भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं होना है। केवल 50 शौचालय और 113 चापाकल लगाने की राशि बजट में शामिल किया गया है।
परियोजना के डीपीओ संजीव कुमार का कहना है कि एक तो राशि जुलाई में मिली, उसमें भी मात्र 40 प्रतिशत राशि ही प्राप्त हुई है। उसमें अगस्त में 18.66 प्रतिशत राशि खर्च हुई है। सितंबर में शिक्षकों को वेतनादि भेजना है। इसमें 7 करोड़ रूपये निर्गत किए जायेंगे। जिससे प्राप्त राशि के खर्च का प्रतिशत इस महीना में बढ़ेगा। मालूम हो कि विद्यालय विकास से लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों व पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतनादि मद में परियोजना द्वारा राशि दी जाती है। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम ऐसे हैं, जिसका संचालन या तो बंद है अथवा उसके संचालन पर कहीं न कहीं ग्रहण लगा हुआ है। बहरहाल, जब परियोजना कार्यालय का बजट दो अरब हुआ करता था तब भी परियोजना की शत-प्रतिशत उपलब्धि पर सवाल उठते रहता था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।