Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कटिहार-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 से

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Oct 2017 05:34 PM (IST)

    कटिहार। दीपावली और महापर्व छठ को लेकर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने

    कटिहार-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 से

    कटिहार। दीपावली और महापर्व छठ को लेकर उमड़ने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कटिहार व दिल्ली के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से होगा। ट्रेन संख्या 04454/04453 का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में होगा। यह ट्रेन वाया गोरखपुर, छपरा व हाजीपुर के रास्ते कटिहार तक चलेगी। इस ट्रेन में सारे कोच जनरल क्लास के होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रेन नंबर 04454 दिल्ली से 17अक्टूबर, 20 एवं 23 अक्टूबर को सुबह 11.50 बजे चलेगी। वही अगले दिन 11.10 बजे सोनपुर, 11.25 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.03 बजे बेगूसराय, 14.35 बजे खगड़िया, 15.30 बजे नौवगछिया स्टेशनों पर रुकते हुए 17.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन 04553 कटिहार से 18 अक्टूबर, 21 एवं 24 अक्टूबर को 20.30 बजे रवाना होगी। 21.10 बजे नवगछिया, 22.20 बजे खगड़िया, 22.52 बजे बेगूसराय, 23.15 बजे बरौनी, 01.30 बजे हाजीपुर एवं 01.48 बजे सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 00.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एवं डाउन में नई दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर कैंट, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में जनरल के कोच 18 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे। इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।