एड्स पीड़ितों को सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने पर कार्यशाला
कटिहार। सदर अस्पताल स्थित सभागार में जिला एड्स नियंत्रण एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान ...और पढ़ें

कटिहार। सदर अस्पताल स्थित सभागार में जिला एड्स नियंत्रण एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीएलएचआइवी से ग्रसित रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डीआइओ डॉ. एसके गुप्ता, नोडल पदाधिकारी डा. एलएन प्रसाद, डीपीएम निलेश कुमार, डीपीएम डेप्को शौनिक प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जिला विधि प्राधिकार के विजय कुमार साह, डॉ. आभा कुमारी, नरेश क्रांति मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. एसके गुप्ता ने एड्स मरीजों से भेदभाव नहीं करने की सलाह दी। साथ ही मरीजों को नियमित जांच और किसी समस्या की सटीक जानकारी चिकित्सक को देने की बात कही। डीपीएम निलेश कुमार ने कहा कि एचआईवी पीड़ित महिला के प्रसव में होने वाली समस्या को दूर कर लिया गया है। इसके लिए अस्पताल में सेफ्टी किट की व्यवस्था की गई है जहां सुरक्षित प्रसव संभव है। वही एड्स नियंत्रक के शौनिक प्रकाश ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मनरेगा, मुद्रा योजना, परवरिश योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एड्स पीड़ितों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि ने विधिक संबंधी विस्तार से जानकारी दी। वही सदर अस्पताल की काउंसलर डॉ. आभा कुमारी ने भी जानकारी दी। स्वयं सेवी संस्था एवं काउंसलर द्वारा भी विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर एड्स नियंत्रण के लेखापाल प्रभाकर, ब्लड बैंक के कवीन्द्र कुमार, आइसीटीसी काउंसलर, एआरटी काउंसलर, मिथिलेश ठाकुर, प्रवीण कुमार, रूबी कुमारी, मीनू कुमारी, दिनेश कुमार, राजू कुमार, जितेन्द्र, चंदन, इंद्रजीत सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।