Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तरफ तबाही का मंजर, कराह रहे लोग

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 09:23 PM (IST)

    कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के कई नये इलाकों में अचानक आयी बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी ह

    कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के कई नये इलाकों में अचानक आयी बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। कदवा में महानंदा तटबंध काटे जाने के कुछ ही घंटों के अंदर प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना, मानिकनगर, पीरगंज, झौआ, लालगॉव, गोगरा, कौवामारी, घोड़दह, हरनागर, जानकीनगर, सोंधघाट, शीतलपुर, बेलराही, हालिमपुर, ¨सघौल, खोपड़ा, रोहिया, सिकटिया सहित दर्जनों गांव जलमग्न हो गए है। इन गांवों के अधिकांश घरों में पानी घुस गया है और लोग सड़कों, विद्यालय या खुले मैदान पर जमा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों व मवेशियों के साथ लोग किसी तरह जान बचा कर रह रहे है। बुधवार रात्रि से प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना पंचायत के विभिन्न गावों में बाढ़ का पानी घुस गया। रात से हीं क्षेत्र में चीख पुकार मची रही और लोग जी-जान से ऊंचे स्थानों की ओर भागे। पानी का दवाब बढ़ने से सोनैली-सालमारी और भोगांव-रोहिया ढाला सड़क के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। कई जगहों पर उक्त दोनों सड़कों के ऊपर से कई फीट पानी गुजर रहा है। जिससे तत्काल सोनैली-सालमारी पर आवागमन बाधित हो गया है।

    वही कई गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने वाली सड़के भी ध्वस्त हो गयी है। इन सड़कों के ध्वस्त होने से लोगों का संपर्क अन्य जगहों से कट गया है। वहीं प्रशासनिक स्तर से कुछ स्थानों में अभी तक चू्ररा-गुड़ का वितरण किया जा सका है। नावों की कमी से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है। खास कर अरिहाना, हरनागर, बैरिया, ¨सघौल और शीतलपुर पंचायत में लोगों को नाव की सख्त जरुरत है। ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला जा सके। पर अब तक लोगों को कोई भी मदद नहीं मिल पायी है। बहरखाल में बीडीओ पूरण साह, सीओ परमजीत सिरमौर, जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि रामजी केशरी आदि की उपस्थिति में राहत सामग्री के रूप में बाढ़ पीड़ित लोगों को चूरा गुड़ बांटा जा रहा है। परंतु अधिकांश बाढ़ पीड़ित वहाँ तक पहुंच नहीं पा रही है।