स्नान के दौरान भांजा डूबा, मामा को नाविकों ने बचाया
कटिहार। मनिहारी के पीर मजार गंगा घाट के समीप गंगा स्नान कर रहे मामा-भांजा अचानक तेज
कटिहार। मनिहारी के पीर मजार गंगा
घाट के समीप गंगा स्नान कर रहे मामा-भांजा अचानक तेज धार में बहने लगे। इस दौरान नाविकों ने मामा को तो बचा लिया लेकिन भांजा का देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय बालक कोढ़ा खेरिया गांव राहुल कुमार मनिहारी अपने नानी के घर आया था। इसी दौरान अपने मामा सागर के साथ गंगा स्नान करने गया था। यह घटना पीर मजार गंगा घाट पर घटी है। देर शाम तक स्थानीय गोताखोर खोजबीन गंगा में जारी है। समाचार प्रेषण तक बालक का कोई पता नहीं चल पाया था। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।