एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत
संवाद सूत्र, प्राणपुर (कटिहार) : कटिहार-मालदा रेलखंड के लाभा रेलवे पुल के समीप एक 30 वर्षीय युवक की एक एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक लाभा रेलवे पुल पटरी से होकर पार कर रहा था कि अचानक एक मेल ट्रेन सुबह करीब सात बजे गुजर रही थी। गाड़ी की चपेट में आने के दौरान युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक का शव भी कुछ देन बाद पटरी से गायब हो गया। घटना के बाद रेलवे के किसी अधिकारी स्थल पर नहीं पहुंचे थे।
-------
तैयारी जोरों पर
संसू., प्राणपुर (कटिहार) : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रखंड क्षेत्र में तैयारी जोरों पर चल रही है। क्षेत्र के विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उसकी तैयारी की जा रही है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन को लेकर साफ-सफाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।