कटिहार-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू
संवाद सूत्र, कटिहार : सोमवार से कटिहार-हावड़ा के बीच साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया। कटिहार जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर सांसद निखिल कुमार चौधरी, विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक अरुण कुमार शर्मा, सीनियर डीओएम अंशु पांडे, सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री श्री अनवर ने कहा कि साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन स्थानीय लोगों के लिए सैगात है। ट्रेन परिचालन को लेकर लंबे समय से उनके स्तर से प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पूरी हुई है। वहीं सांसद निखिल कुमार चौधरी ने भी ट्रेन परिचालन को उनके प्रयास का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार इस ट्रेन के परिचालन को लेकर उन्होंने रेलमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया था। उधर समारोह स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यह आयोजन रेलवे का न होकर दल विशेष का रह गया है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि रेलवे द्वारा छापे गए आमंत्रण पत्र में राकांपा के पूर्व विधायक का नाम तो है, लेकिन जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद का नाम आमंत्रण पत्र में नहीं है। कांग्रेस की पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूनम पासवान, प्रेम राय, उमेश सिंह, नवीन झा, संजर अली आजाद, प्रभुनाथ सिंह, चंद्रशेखर यादव, शशिप्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस के नैयर खान, नितेश कुमार निक्कू, इजहार अली, अल्तमश दीवान आदि कार्यकर्ताओं ने समारोह स्थल पर ही आमंत्रण पत्र को फाड़ा तथा जमकर विरोध में नारेबाजी की। वहीं ट्रेन परिचालन का श्रेय लेने को लेकर भाजपा और राकांपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी की। हो-हंगामे के कारण कुछ देर के लिए समारोह स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी रही। आक्रोशित कांग्रेसियों और रेल पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।