Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत

    By Mrityunjay Kumar Edited By:
    Updated: Tue, 02 Dec 2014 04:55 PM (IST)

    शादी के सपने दिखाकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंद दिनों की बातचीत के बाद युवती आरोपी की बातों में आ गई और अपना सबकुछ लुटा बैठी।

    भभुआ (कैमूर)। शादी के सपने दिखाकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंद दिनों की बातचीत के बाद युवती आरोपी की बातों में आ गई और अपना सबकुछ लुटा बैठी। शादी का वादा कर आरोपी दो सालों से पीड़ित की अस्मत लूटता रहा। मामले की जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, जिसके बाद आरोपी मुकर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनियां थानाक्षेत्र के उसरी निवासी युवती ने मंगलवार का स्थानीय महिला थाने में रोहतास जिले के काराकाट थानाक्षेत्र के मोरारी गांव निवासी एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दो साल से दुष्कर्म की शिकायत की तो हड़कंप मच गया।आनन-फानन में युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित युवती की माने तो दो साल पहले आरोपी युवक से उसकी दोस्ती हुई। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो आरोपी ने शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद मौका पाकर उसकी अस्मत लूटने लगा। दो सालों के बाद भी युवक शादी की बात को टालता रहा। लंबे समय से टाल-मटोल करने के कारण युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने आरोपी युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, जिसके बाद उसने शादी से साफ मनाकर दिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने महिला थाने में मामले की एफआइआर दर्ज करा दी।