उड़ी हमला : कैमूर के जवान राकेश के माता-पिता ने कहा - मेरा बेटा बहादुर था
उड़ी आतंकी हमले में बिहार के कैमूर जिले के राकेश कुमार भी शहीद हो गए हैं। उनके शोक संतप्त माता पिता ने कहा कि मेरा बेटा बहादुर था और मातृभूमि की रक्षा के लिए उसने जान दे दी।
कैमूर [जेएनएन]। जम्मू कशमीर के उड़ी आर्मी बेसकैंप पर हुए आतंकी हमले में बिहार के तीन जवान भी शहीद हो गए। शहीद जवानों में कैमूर जिले के नूआन थानाक्षेत्र के बाढा गांव के जवान राकेश सिंह भी शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर गांव में पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया।
पूरे गांव में आज चूल्हा नहीं जला है, शोक संतप्त शहीद के परिवार के घर सभी इकटठा हुए हैं और लोगों का कहना है कि शहीद बेटे का शव आने के बाद ही गांव में चूल्हा जलेगा। शहीद के पिता हरिहर कुशवाहा की आंखों में आंसू हैं लेकिन अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए मेरे बेटे ने अपनी जान दी है। मुझे गर्व है अपने बेटे पर।
कश्मीर में आंतकी हमले पर तेजस्वी बोले, अब तो एक्शन लीजिए मोदी जी
वहीं अपने बेटे की मैत की खबर सुनकर मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नही ले रहे। रोती हुई मां कह रही हैं कि एक मां की रक्षा के लिए दूसरी मां की कोख सूनी कर गया मेरा लाल, लेकिन मेरे बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण गंवाए हैं, उसने अपने दूध का कर्ज चुका दिया है। मुझे गर्व है अपने बेटे की शहादत पर, अपनी कोख पर।
आतंकी हमले से नीतीश आहत, लालू ने पूछा- कहां गया 56 इंच का सीना?
पूरे गांव के लोगों ने कहा राकेश ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दी है। पूरे गांव का नाम रौशन किया है। पूरे गांव को गर्व है अपने वीर और बहादुर बेटे पर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।