किसानों को योजनाओं का लाभ हर हाल में मिले
कैमूर। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर विकास मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कि
कैमूर। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में बिहार दिवस के अवसर पर विकास मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये थे। किसान मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की संचालित यांत्रिकीकरण व अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को हर हाल में उपलब्ध कराये। जिले के किसान आर्थिक रूप से समृद्धशाली बन कर अपनी फसलों का उत्पादन प्राप्त कर सके। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि तकनीकी विधि से खेती की जानकारी लेने के लिए आप सभी लोग कृषि वैज्ञानिकों व कृषि सलाहकारों से मिलकर जानकारी प्राप्त करें। डीएम ने कहा कि आप सभी के अपेक्षित सहयोग से हीं जिले में समग्र विकास संभव है। मौके पर एडीएम दिलीप कुमार, डीडीसी रामाशंकर सिंह, डीआडीए निदेशक रविंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अमरेंद्र साही, के के उपाध्याय, डीडब्लूओ कन्हैया राम, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा दुष्यंत कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचडी रामपदोह वेदिया व अन्य उपस्थित थे।
इंसेट
नाम कृषि विकास मेला, किसान नदारद
फोटो- 22 बीएचयू 03, 21
- स्टाल रह गए खाली
भभुआ: बिहार दिवस पर आयोजित विकास मेले से किसान ही नदारद थे। जबकि यह विकास मेला कृषि यांत्रिकरण पर ही फोकस था। डीएम ने अपने संबोधन के दौरान यह पूछा कि यहां कि कितने किसान उपस्थित है तो मात्र तीन से चार लोगों ने हाथ उठाया। डीएम ने किसानों की कम उपस्थिति पर नाराजगी भी जतायी। साफ है कि मेला कि तैयारी आनन-फानन में की गयी थी। किसानों में इसका प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया था। यहां तक कि जगजीवन स्टेडियम में लगाए गए आधे दर्जन से अधिक स्टाल खाली रह गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।