Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनगणना में ओबीसी के साथ धोखेबाजी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2011 07:10 PM (IST)

    Hero Image

    भभुआ, (कैमूर): भारत मुक्ति मोर्चा ने जाति आधारित जनगणना में ओबीसी के साथ धोखेबाजी करने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार को चेतावनी दी और इसके खिलाफ देशव्यापी संघर्ष छेड़ने का आहवान किया।

    स्थानीय नगरपालिका मैदान में रविवार को आयोजित महारैली का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन जयनारायण निषाद ने कहा कि जाति आधारित गिनती पर संसद में आम सहमति छह और सात मई 2010 को हो गयी थी। लेकिन नौ फरवरी 2011 का जब केन्द्र सरकर के आदेश से गिनती शुरू हुई तो इसमें जाति को शामिल करने से इंकार कर दिया गया। यह संसद का और ओबीसी के करोड़ों लोगों की भावनाओं का घोर अपमान है। केन्द्र सराकर ने संसद में हुई आम सहमति का उल्लंघन किया है। निषाद ने आह्वान किया कि केन्द्र सरकार की इस धोखाधड़ी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जायेगा। महारैली की अध्यक्षता करते हुए भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ओबीसी के करोड़ों नागरिकों के साथ विश्वासघात किया है। इस धोखाधड़ी के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ी जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने और किसानों की जमीन हड़पने की घातक नीतियों के खिलाफ भी बिगुल फूंकने का आह्वान किया। महारैली और जनसभा का संचालन करते हुए प्रदेश महिला संयोजिका विद्या ज्योति ने कहा कि बहुजन समाज को अपने हक और सम्मान की रक्षा करने के लिए तथा सच्चर कमीशन की रिपोर्ट लागू कराने के लिए अब कमर कस लेनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर