Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विस पथ पर जलजमाव

    By Edited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 05:26 PM (IST)

    संसू कुदरा (कैमूर): कुदरा में इरकान कंपनी द्वारा बनाये गये ओवर ब्रीज के दोनों तरफ सर्विस पथ के बगल म

    संसू कुदरा (कैमूर): कुदरा में इरकान कंपनी द्वारा बनाये गये ओवर ब्रीज के दोनों तरफ सर्विस पथ के बगल में नाला नहीं होने के कारण चकिया मोहल्ले के पास जल जमाव की स्थिति बनीं हुई है। जल जमाव की स्थिति रहने के कारण लोगों को अपने दो पहिया या चार पहिया वाहन पार करने में काफी परेशानी होती है। इसी तरह लालापुर में भी यही स्थिति बनी हुई है। पानी के जल जमाव के कारण सर्विस पथ पर बड़े बड़े गड्ढ़े भी बन गये है। जिससे किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। चकिया निवासी दुदुल चौबे , जिला पार्षद सुरेन्द्र पाल , लालापुर निवासी कृष्णापाल सिंह ने तत्काल नाला निर्माण कराने एवं गड्ढ़ों को भरवाने की मांग कि है। इस संबंध में इरकान के अभियंता सिमन्त झा ने कहा कि दस दिनों के अंदर नाला का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क बनाने की मांग

    संसू कुदरा (कैमूर): प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत के अजगरा महादलित बस्ती में रास्ता काफी खराब हो चुका है। इस सड़क को लगभग 15 साल पूर्व सोलिंग किया गया था। जिसकी हालत आज के समय में पुरी तरह से खराब हो गयी है। इस गांव में लगभग 500 घर महादलित के लोग निवास करते है। लेकिन इन महादलितों की सुख सुविधाओं की सुधि लेने वाला कोई नहीं। अजगरा निवासी लाल जी राम ने बताया कि आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र इस सड़क को पक्का बनवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।