Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले हिरण की गोली मारकर हत्या, शिकारी जवान गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Apr 2014 08:37 PM (IST)

    Hero Image

    संसू रामगढ़ (कैमूर) : थाना क्षेत्र के जन्दहां के बधार में बुधवार की देर शाम एक वन्य जीव काले हिरण की शिकारियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। हिरण को शिकारियों द्वारा ले जाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान ग्रामीणों ने शिकारियों को खदेड़ना शुरू किया। इस क्रम में पुलिस की वर्दी पहने एक शिकारी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा असलहे के साथ भागने में सफल रहा। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हिरण को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भभुआ भेजवाया तथा पकडे़ गये शिकारी पुलिस के जवान को पकड़कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जवान गाजीपुर जिले के देवैथा गांव निवासी हेसामुद्दीन बताया जाता है जो यूपी में पुलिस में भर्ती है। उसके पास से 8 कारतूस व दो खोखा बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें