बारिश से कीचड़ में तब्दील हुई सड़क
जहानाबाद। हल्की बारिश से ही लोकनगर की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। इससे आमजनों को
जहानाबाद।
हल्की बारिश से ही लोकनगर की सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई। इससे आमजनों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही सड़क पर पानी जमा हो जाता है। बुधवार की सुबह हुई बारिश में सड़क पर पानी जमा होने से लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के पदाधिकारियों से इस मुहल्ले में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।
मुहल्लेवासियों ने बताया कि अभी बरसात का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन सड़क पर कीचड़ व पानी जमा हो जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।