गांधी मैदान में कायम है अंधेरे का साम्राज्य
जहानाबाद । स्थानीय गांधी मैदान में लगे हाई मास्टव सोलर लाइट महीनों से खराब रहने के कारण्
जहानाबाद । स्थानीय गांधी मैदान में लगे हाई मास्टव सोलर लाइट महीनों से खराब रहने के कारण शाम ढलते ही अंधेरे का साम्राज्य कायम हो जाता है। फलत: स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अंधेरा कायम रहने के कारण गांधी मैदान में पियक्ड़ों का एकाधिकार कायम हो जाता है। झुंड बनाकर ये जहां तहां खुलेआम शराब पीते रहते हैं। आने जाने वाले लोगों को गाली-गलौज करने की घटनाएं भी कई बार हो चुकी है। शाम ढलने के बाद गांधी मैदान में घुसकर कोई व्यक्ति पार नहीं करता है। उस स्थान पर घुसने के दरम्यान लोगों का पाला पियक्ड़ों से पड़ जाता है। लाइट के खराब रहने के कारण पूर्वी व पश्चिमी छोर से आवागमन करने में भी लोगों फजीहत उठाना पड़ता है। यहां निवास कर रहे लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन व प्रतिनिधियों से खराब लाइट को दुरुस्त कराने की मांग की गयी है। इसके बाद भी अभी तक इस पर पहल नहीं किया गया है। गांधी मैदान में अहले सुबह लोग टहलते भी हैं। अंधेरा रहने के कारण घुमने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयां होती है। लोगों ने जिला प्रशासन से खराब लाइटों को शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगों को हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।