Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालटेन की रौशनी में तीर चलाना बंद करें नीतीश

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Nov 2014 09:57 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद कल तक जंगल राज की दुहाई देने वाले नीतीश कुमार अब लालू के लालटेन की रौशनी

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद

    कल तक जंगल राज की दुहाई देने वाले नीतीश कुमार अब लालू के लालटेन की रौशनी में तीर चलाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष शशिरंजन ने नीतीश कुमार क नितियों की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव में लोगों से जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए वोट मांगे थे। लेकिन बीच में इन सारी बातों को भूलकर उन्होंने उसी लालू प्रसाद को गले लगा लिया जिनके खिलाफ वे लोगों से वोट मांगे थे। वे अब लालू प्रसाद से हाथ मिलाकर अपराध की राजनीतिक करने वालों के जमानतदार बन गये हैं। चुनाव के दौरान वे कहते थे कि अब लाठी में तेल पिलाने का जबाना गया। कलम में स्याही भरने का जबाना आ गया है। लेकिन नीतीश कुमार को राजनीति में जिंदा रहने के लिए लालटेन में तेल भरने की जरुरत आ पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें