चार घंटे तक बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
जागरण संवाददाता, जहानाबाद
पटना-गया रेलखंड के नदौल रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को अप और डाउन के तार टूट कर गिर जाने के कारण चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के रुके रहने के कारण इस भीषण गर्मी में यात्रियों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। गर्मी के कारण आम आदमी व बच्चे पानी के लिए भी बिलविलाते रहे। पटना तथा गया से टावर वैगन आने के बाद हीं इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन आरंभ हुआ। उपस्टेशन प्रबंधक चौधरी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि तार टूट कर गिर जाने के कारण पटना-हटिया तारेगना तथा 63239 सवारी गाड़ी नदवां रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। सबसे अजीबों गरीब स्थिति जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर कायम थी जहां 63250 सवारी गाड़ी तीन घंटे तक खड़ी रही। इधर 86350 सुपर एक्सप्रेस भी आधे घंटे तक जहानाबाद में रुकी रही। जबकि 63225 सवारी गाड़ी भी टेहटा में रुकी रही। इसके अलावा भी कई अन्य ट्रेनें जहां तहां रुकी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।