चेन पुलिंग करते यात्री गिरफ्तार
थावे (गोपालगंज) : लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 05066 में चैन पुलिंग के दौरान ट्रेन के गार्ड ने एक यात्री को पकड़ लिया। उस यात्री को गार्ड ने थावे जंक्शन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर जनार्दन शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार यात्री कुशीनगर जिला के तरैया थाना के मठिया श्रीराम गांव के दीपक तिवारी है। वहीं दूसरी तरफ सवारी गाड़ी संख्या 55112 थावे-सिवान में चैन पुलिंग के दौरान जीआरपी ने एक यात्री को गिरफ्तार कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। गिरफ्तार यात्री सिवान जिला के दक्षिण टोला के उत्तम कुमार बताये जाते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।