अब मतदाताओं को मिलेगा रंगीन पहचान पत्र
कार्यालय संवाददाता, गोपालगंज : अब मतदाताओं का फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र रंगीन बनेगा। भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश मिलने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। यह व्यवस्था धरातल पर उतरने के बाद मतदाताओं को मिलने वाले पहचान पत्र का स्वरूप पूरी तरह से बदला-बदला दिखेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता फोटो पहचान पत्र के स्वरूप में परिवर्तन कर दिया गया है। नये स्वरूप के अनुसार मतदाता पहचान पत्र पीवीसी सीट पर रंगीन छाया चित्र के साथ प्रिंट किये जाएंगे। नये स्वरूप में मतदाता पहचान पत्र बनाने में बार कोड का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही पहचान पत्र पर लगने वाला छाया चित्र भी उच्च गुणवत्ता वाला होगा। निर्वाचन आयोग ने तस्वीर लेने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया है। जो निर्देश दिये गये हैं, उसके अनुसार जिस व्यक्ति का पहचान पत्र बनाया जा रहा है, उसका चित्र शांत मुद्रा में हल्की पृष्ठभूमि के हिसाब से होने चाहिए।
7.5 फीसद लोगों का नहीं बना वोटर आइडी
निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पूरे जिले में वर्तमान समय में 15,22,785 मतदाता हैं। इन मतदाताओं में से करीब साढ़े सात प्रतिशत मतदाताओं को अबतक फोटो युक्त पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका है।
कितने को नहीं मिला आईडी
विस क्षेत्र मतदाता
बैकुंठपुर 9597
बरौली 26619
गोपालगंज 9960
कुचायकोट 27681
भोरे 18071
हथुआ 9204
कुल 101092
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।