Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार : गया एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, टकराने से बचे दो विमान

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 05:04 PM (IST)

    बिहार के गया एयरपोर्ट पर म्यांमार का एक विमान उस वक्त लैंड करने लगा, जब रनवे पर एयर इंडिया का विमान खड़ा था। डीजीसीए ने सुरक्षा की इस बड़ी चूक की जांच का आदेश दे दिया है।

    पटना [जेएनएन]। बिहार के गया एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर होते-होते बची। म्यांमार से आया विमान बगैर अनुमति एरूर इंडिया के लैंड करते विमान के रास्ते में आ गया था, जिसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने समय रहते देख लिया। अन्यथा सैकड़ों यात्री मारे जा सकते थे। गुरुवार देर शाम डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बुधवार को म्यामार एयरवेज की गया होकर यांगून जाने वाली फ्लाइट (MMA 602) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने क्लीयरेंस देकर होल्ड पर रखा। इस समय यांगून से गया होकर दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट गया एयरपोर्ट से छह नॉटिकल माइल दूर थी। उसे भी कुछ देर बाद लैंड करना था।

    एटीसी ने देखा कि म्यांमार वाली फ्लाइट रनवे 2ए के रास्ते में आ गई थी। यह महज संयोग था कि उस समय तक एयर इंडिया की फ्लाइट को लैंडिंग के लिए क्लीयर नहीं किया गया था। एटीसी ने म्यांमार के विमान को अलर्ट किया और हादसा टल गया। अन्यथा दोनों विमानों की टक्कर में सैकड़ों यात्री मारे जाते।

    गया एयरपेार्ट के सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी डीजीसीए को दी गई। उसने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एयरपोर्ट के अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।