Move to Jagran APP

राजधानी सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव

By Edited By: Published: Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST)Updated: Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST)
राजधानी सहित कई ट्रेनों के समय में बदलाव

गया, जागरण संवाददाता: रेलवे ने 1 सितंबर से ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के समय में बदलाव किया है। इसके तहत 2301 अप कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर रात 10:35 बजे आएगी। तीन मिनट ठहराव के बाद 10:38 बजे खुलेगी।

loksabha election banner

गया से खुलने वाली 12397 अप गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस दोपहर 2:20 बजे खुलेगी। अप की चंबल एक्सप्रेस के ठहराव का समय 10 मिनट से घटाकर 5 मिनट कर दिया है। यह ट्रेन मध्य रात्रि के 1:45 बजे आएगी। लेकिन 1:55 के बजाय अब 1:50 में ही खुल जाएगी। 12307 अप हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस जो सुबह 6:15 में आती थी और 6:20 में खुल जाती थी। वह अब नये समय के अनुसार सुबह 6:28 में आएगी व 6:33 में खुलेगी। 12987 अप सियालदह-अजमेर सुबह 6:15 पर आएगी व 6:20 में खुलेगी। 13243 अप पटना-डिहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस रात 8:15 में आने के बजाय 7:48 में आएगी। 10 मिनट ठहराव के बाद यह 7:58 में खुलेगी। 12817 अप हटिया-नई दिल्ली स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस रात 9:30 में आएगी व 9:35 खुलेगी। इसके अलावा गया-किऊल रेलखंड की 73258 डाउन गया-बख्तियारपुर डेमू सवारी गाड़ी सुबह 8:07 में व 53624 गया-किऊल सवारी ट्रेन सुबह 5:15 के बजाय 5:05 बजे खुलेगी जबकि डाउन ट्रेन के समय में बदलाव करते हुए 12312 कालका मेल रात 11:20 बजे आएगी और 11:25 में खुलेगी। 18610 लोकमान्य तिलक रात 11:42 बजे आएगी व 11:47 में खुलेगी। 18625 हटिया-पटना एक्सप्रेस दोपहर बाद पूर्व के समय से 13:45 बजे आएगी। लेकिन 2:05 बजे की जगह 2:08 में खुलेगी। 12372 डाउन जैसमलेर-हावड़ा एक्सप्रेस सुबह 9:15 की जगह 9:10 बजे आएगी। पांच मिनट ठहराव के बाद 9:15 बजे खुलेगी। दीक्षाभूमि एक्सप्रेस सुबह 8:50 में आएगी। 8:55 पर खुलेगी। 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 8 बजे आएगी। 8:20 में खुल जाएगी। 13152 जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस जो पहले सुबह 6:46 में आकर 6:51 में खुल जाती थी। लेकिन 1 सितंबर से इसके आगमन का समय घटाकर 6:34 कर दिया गया है। स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि नई समय सारणी से संबंधित विभागों को अवगत करा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.