गया व सोन के बालू घाट को ले टेंडर आज
जागरण संवाददाता, गया: गया जिले के विभिन्न बालू घाट के लिए इच्छुक सभी 12 एजेंसी के कागजात की जांच सोमवार को खनन व प्रशासनिक अधिकारियों ने की। वहीं, सोन नदी से बालू उठाव के लिए 4 एजेंसी के कागजात की जांच के बाद मंगलवार को निविदा पत्र एजेसी के द्वारा समर्पित की जाएगी।
सहायक निदेशक सह वरीय उप समार्हता निशांत कुमार ने बताया कि गया जिले के बालू घाट के लिए न्यूनतम डाक की बोली 15.41 करोड़ रूपया निर्धारित की गई है। दस प्रतिशत यानि 1.54 करोड़ रूपया जमानत राशि तय है। उन्होंने कहा कि कुल 12 पार्टी ने जमानत राशि जमा कर बालू घाट की बंदोबस्ती के लिए बीड पेपर प्राप्त की है। एजेंसी मंगलवार को टेंडर पेपर समर्पित करेगी।
औरंगाबाद एवं रोहतास जिले के सोन नदी के बालू घाटो की बंदोबस्ती के लिए मंगलवार को चार एजेंसी टेंडर डालेगी। बंदोबस्ती के लिए बोली 110.96 करोड़ रूपया से शुरू होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।