'लाल परी' को ग्रीन सिग्नल का इंतजार खत्म

गया, निज प्रतिनिधि : रेलवे में यदि ट्रेन चल दे तो कही जाएगी कि ट्रेन चल रही है। काफी अरसे से रेल महकमे में 'लाल परी' के नाम से प्रचलित एलएचबी रेक वाली गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का यहां से चलना लगभग तय हो गया है। ग्रैंडकार्ड पैसेंजर एसोसिएशन सह गया जिला चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन की बात पर यदि यकीन किया जाए तो शुक्रवार से एलएचबी रेक वाली महाबोधि एक्सप्रेस नियमित चलेगी। श्री जैन ने बताया कि उन्हें यह सूचना पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दीपक छावड़ा ने बुधवार को दूरभाष पर दी है। इधर, मुगलसराय रेल मंडल प्रबंधक अनूप कुमार का देर शाम कहना है कि इस संबंध में अधिकृत रूप से कोई अधिसूचना नहीं मिली है पर इसकी तैयारी चल रही है। इधर स्थानीय स्तर पर भी जानकारी मिली है कि इसकी तैयारी जोरों से चल रही है।
बताते चलें कि अत्याधुनिक सुविधा से लैस व सुरक्षा व संरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए एलएचबी कोच वाली महाबोधि एक्सप्रेस गया से नई दिल्ली तक चलाने की योजना रेल प्रशासन पहले से ही बनाये हुए था। लेकिन कतिपय कारणों से यह अमल में नहीं आ रहा था। श्री जैन का कहना है कि उन्होंने सीसीएम श्री छावड़ा के समक्ष यह भी मांग रखा है कि पहले से चल रही महाबोधि एक्सप्रेस के कोच को गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जाए। हालांकि एलएचबी रेक वाली महाबोधि एक्सप्रेस में कोच की कुल संख्या 22 होगी। जिसमें चार जनरल, 13 स्लीपर, एक कोच 3 एसी, एक कोच 2 एसी, एक पैंट्री कार तथा दो पावर कार कोच होंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।