Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू घाट की नीलामी को ले लेकर जुटे बाहुबली

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Mar 2013 12:43 AM (IST)

    जागरण प्रतिनिधि, गया: रोहतास व औरंगाबाद जिले के लिए बालू घाट की नीलामी को लेकर गुरुवार दोपहर बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जद यू के बाहुबली विधान पार्षद हुलास पांडे व पूर्व मंत्री ददन पहलवान के पहुंचते ही स्थिति तनावपूर्ण हो गई। नेताओं के साथ कई हथियारबंद समर्थक आयुक्त कार्यालय परिसर में नजर आए। तनावपूर्ण माहौल की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ परितोष कुमार व टाउन डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी आयुक्त कार्यालय पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वाहनों की जांच शुरु की। चार राइफल व कई रांउड गोली पुलिस को मिली। सभी हथियार को सिविल लाइंस थाने में जमा करा दिया गया। वहीं एक नेताजी के साथ रहे दो हथियारबंद समर्थक चारदिवारी से कूदकर फरार होने में सफल हो गए।

    ------------------

    न्यूनतम बोली करीब 20 करोड़

    गया: रोहतास व औरंगाबाद जिले के बालू घाट के निविदा के लिए न्यूनतम डाक की बोली 19 करोड़ 92 लाख 19 हजार रुपया निर्धारित है। जबकि पिछले साल 16 करोड़ 07 लाख रुपये में डाक की अंतिम बोली लगी थी।

    ------------------------

    गया: सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार लाए थे: ददन पहलवान

    पूर्व मंत्री ददन पहलवान का कहना था कि वे अपनी सुरक्षा के लिए दो लाइसेंसी हथियार लेकर आए हैं। एक स्वयं उनके नाम से तथा दूसरा उनके पुत्र के नाम हथियार का लाइसेंस है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार एक तरफा बोली बोलकर डाक जबरन ले लिया गया था। इस बार गया पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था कर किसी को मनमानी करने का मौका नही दिया। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।

    ---------------------

    मेरे साथ कोई हथियारबंद नही : पांडे

    गया: जद यू के बाहुबली पार्षद हुलास पांडे ने इस बात से इन्कार किया कि उनके साथ कोई हथियारबंद समर्थक बालू घाट की नीलामी को लेकर आयुक्त कार्यालय परिसर में आया है। उन्होंने कहा कि उन्हे सरकारी अंगरक्षक प्राप्त है। ऐसे में अलग से सुरक्षा के लिए हथियारबंद को लाने का क्या औचित्य है? उन्होंने कहा कि पूर्व में 16 करोड़ 07 लाख रुपया में टेंडर हुआ था। गुरुवार को तकनीकि जांच कागजात व अन्य वित्तिाय कागजात की होनी है। शनिवार को डाक के लिए बोली होनी है।

    --------------------

    ऐसी ही व्यवस्था रहनी चाहिए

    गया: पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शनिवार को दो जिलो के लिए होने वाली डाक के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। जैसा कि गुरुवार को देखने को मिली।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर