Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को समितियों को मिले निर्देश

    By Edited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2016 02:57 AM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर राधाकृष्णन भवन में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

    मोतिहारी। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर राधाकृष्णन भवन में जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार ने समीक्षा की। गठित कमेटियों के कार्यों का लेखा-जोखा लिया। साथ ही उन्हें बची तैयारी को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान के आसपास सफाई की व्यवस्था कराई जा रही है। कार्यक्रम में परेड के लिए 11 टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं। सीआरपीएफ, बीएमपी, होमगार्ड, सैप, एसएसबी, डीएपी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, एनसीसी बालिका, स्काउट व गाइड की एक एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेगी। बैठक में एसपी जितेंद्र राणा, डीडीसी सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, स्थापना उपसमाहर्ता सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक दुर्गेश कुमार, सदर एसडीओ रजनीश लाल, पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद, सीएस डॉ. प्रशांत कुमार, सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी विजयंत, आपदा प्रभारी मनोज कुमार, भू-अर्जन पदाधिकारी कुमार अमरकांत समेत कई मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकलेगी प्रभातफेरी

    जिला मुख्यालय के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जो गांधी स्मारक पहुंचकर समाप्त होगी। इसकी व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है। प्रभातफेरी में स्कॉट की जिम्मेदारी नगर थानाध्यक्ष को दी गई है।

    सम्मानित होंगे स्वतंत्रता सेनानी

    जिले में पांच जीवित स्वतंत्रता सेनानी अरेराज अनुमंडल में हैं। उन्हें समारोह स्थल तक लाने की जिम्मेदारी अरेराज एसडीओ व सीओ को दी गई है। उन्हें मुख्य समारोह स्थल पर सम्मानित किया जाएगा।

    गांधी मैदान में आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता

    स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच दोस्ताना खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। क्रिकेट, फुटबॉल व वॉलीबॉल के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें समय रहते तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया।

    एमजेके इंटर कॉलेज में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

    स्वतंत्रता दिवस की शाम एमजेके इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सरकारी गैर सरकारी व अन्य संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। नगर भवन में गुरुवार को चयनित कलाकारों का अभ्यास कराया गया।

    पें¨टग व निबंध प्रतियोगिता गांधी स्मारक में

    गांधी स्मारक मोतिहारी में छात्र-छात्राओं द्वारा पें¨टग, निबंध व लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 14 अगस्त को कार्यक्रम सुबह दस बजे से आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा नगर के सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कराया जाएगा।

    एक नजर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की रूपरेखा पर

    गांधी मैदान : 9 बजे

    समाहरणालय प्रांगण : 9:50 बजे

    अनुमंडल कार्यालय सदर : 10 बजे

    जिला परिषद : 10:20 बजे

    गांधी संग्रहालय : 10:30 बजे

    अंबेडकर टॉवर, कचहरी चौक : 10:40 बजे

    गृह रक्षा वाहिनी : 10:50 बजे

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय : 11 बजे

    पुलिस केंद्र : 11:10 बजे

    महादलित बस्ती में : 11:30 बजे