रमा दिखाएंगी बैरगनिया-छौड़ादानों ट्रेन को झंडी
मोतिहारी, हमारे संवाददाता : शिवहर सांसद रमा देवी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर बैरगनिया से छौड़ादानों जानेवाली पहली सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। यह ट्रेन छौड़ादानों तक जाएगी। सांसद ने कहा है कि जल्दी ही सीतामढ़ी से रक्सौल तक बड़ी लाइन का कार्य पूरा हो जाएगा। अब छौड़ादानों से रक्सौल तक का कार्य बाकी है। इसके लिए भी वे रेल मंत्रालय पर दबाव डालकर इसे मई माह तक पूरा कराएंगी। तब रक्सौल से दिल्ली तक लंबी दूरी की गाड़ी इस क्षेत्र से चलेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, रेल अधिकारी व स्थानीय जनता की बडी संख्या में मौजूदगी रहेगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।