रेल चक्का जाम करेगा मिथिला संघ
दरभंगा जंक्शन पर शिनवार को अखिल भारतीय मिथिला संघ के कार्यकर्ताओं ने संघ अध्यक्ष विनय कुमार झा की अध्यक्षता में धरना दिया।
दरभंगा । दरभंगा जंक्शन पर शिनवार को अखिल भारतीय मिथिला संघ के कार्यकर्ताओं ने संघ अध्यक्ष विनय कुमार झा की अध्यक्षता में धरना दिया। नाराज कार्यकर्ताओं ने स्थानीय समस्या से काफी नाराज थे। इस कारण से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर हुई सभा को समुन कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर रेलवे संबंधित समस्याएं को तय समय सीमा के अंदर दूर नहीं करती है तो उसके खिलाफ जमकर आंदोलन की जाएगी। उन्होंने स्टेशन का चक्का जाम कर देने की चेतावनी दी। रौशन कुमार झा ने कहा कि दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड का दोहरीकरण व विद्युतीकरण रेलवे को दो माह में शुरू करना होगा। अन्यथा अंजाम भूगतने को तैयार रहे। आशुतोष कुमार झा ने कहा स्थानीय समस्या को लेकर जंतर-मंतर पर धरना देने की घोषणा की। वहीं पवन कुमार चौधरी ने कहा कि शैचालय जाने वालों से जबरन 15 रुपये की वसूली की जाती है। यहां बुनियादी सुविधा के नाम पर यात्रियों को लूटा जाता है। मौके पर सुरेन्द्र नारायण मिश्रा, डॉ. सुमन कुमार झा, कमलेश झा, आके दत्ता, जटाशंकर झा, सरोज कुमार राय, आलोक कुमार, अजीत चौधरी आदि ने संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।