Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्यार्थी चले शेरघाटी, अब सत्यवीर के हवाले दरभंगा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2016 12:37 AM (IST)

    दरभंगा। दरभंगा एसएसपी के रूप में 11 महीने के कार्यकाल के साथ ही सेवानिवृत हुए अजीत कुमार सत्यार्थी क

    दरभंगा। दरभंगा एसएसपी के रूप में 11 महीने के कार्यकाल के साथ ही सेवानिवृत हुए अजीत कुमार सत्यार्थी को शनिवार शाम भव्य समारोहों के बीच शानदार विदाई दी गई। सर्किट हाउस में विदाई समारोह में पुलिस और प्रशासन के उपर से नीचे तक के तमाम अधिकारी शामिल हुए। सबने उनके कार्यकाल और उनसे लगावों की चर्चा करते हुए अपनी-अपनी बात रखी। एसएसपी की सेवानिवृति के चलते माहौल अत्यंत भावविभोर करने वाला था। विदाई समारोह में खुद के प्रति लोगों का स्नेह-प्यार देख सत्यार्थी खुद भी भावुक नजर आए। नए एसएसपी के रूप में सारण के एसपी सत्यवीर ¨सह उनकी जगह ले रहे हैं। कल-परसो तक वे दरभंगा से अपने गांव के लिए लौट जाएंगे। गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के गुरुआ थानान्तर्गत कारतही गांव में उनका पैतृक घर है। विदाई समारोह के मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त आर.के खंडेलवाज, आइजी एके जैन, डीआइजी विनोद कुमार, प्रशिक्षु आइएएस अभिलाषा कुमारी, सिटी एसपी हर किशोर राय, एएसपी रमाशंकर राय, एसडीपीओ सदर दिलनवाज अहमद, प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि, बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, लहेरियासराय थानाध्यक्ष जयप्रकाश ¨सह समेत एसएसपी ऑफिस के तमाम पुलिसकर्मी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें